• Tue. Jul 22nd, 2025

प्रदेश अध्यक्ष तिवारी को जन्मदिन पर मिली शुभकामनाओं की बधाई

0 0
Read Time:3 Minute, 23 Second

बिलासपुर :— छत्तीसगढ़ सद्भाव पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष देवदत्त तिवारी का जन्मदिन उनके निवास स्थान, प्रताप चौक, बिलासपुर में बड़े ही उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पत्रकारिता जगत के कई गणमान्य व्यक्तियों ने उनकी दीर्घायु और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समारोह में संगठन के पदाधिकारियों और पत्रकार बंधुओं की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी विशेष बना दिया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ सद्भाव पत्रकार संघ के प्रदेश महासचिव प्रकाश चंद्र अग्रवाल, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष ध्रुव चंद्रा, वरिष्ठ पत्रकार शिव कुमार तिवारी, तरुण मिश्रा सहित अन्य पत्रकार साथी शामिल हुए। सभी ने श्री तिवारी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई दी और उनके द्वारा पत्रकारिता के क्षेत्र में किए गए योगदान की सराहना की।

इस अवसर पर प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने कहा, “देवदत्त तिवारी जी ने अपनी निष्ठा और मेहनत से न केवल छत्तीसगढ़ सद्भाव पत्रकार संघ को मजबूती प्रदान की है, बल्कि पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास भी किया है। उनका जन्मदिन हम सभी के लिए एक उत्सव है।”

कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष ध्रुव चंद्रा ने श्री तिवारी के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी प्रेरणा से संगठन निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है। वरिष्ठ पत्रकार शिव कुमार तिवारी और तरुण मिश्रा ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री तिवारी के सामाजिक और पत्रकारीय योगदान को रेखांकित किया।

जन्मदिन समारोह में उपस्थित सभी पत्रकार साथियों ने श्री तिवारी को पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका सम्मान किया। कार्यक्रम में केक काटने की रस्म और आपसी विचार-विमर्श के साथ उत्साहपूर्ण माहौल रहा। श्री तिवारी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, “आप सभी का स्नेह और समर्थन मेरे लिए अमूल्य है। मैं पत्रकारिता के माध्यम से समाज सेवा और सच्चाई को सामने लाने के अपने संकल्प को और मजबूत करूंगा।”

यह आयोजन न केवल एक जन्मदिन समारोह था, बल्कि पत्रकार बंधुओं के बीच एकता और सौहार्द का प्रतीक भी बना। समारोह में उपस्थित सभी लोगों ने श्री तिवारी के उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
भूपेन्द्र पाण्डेय

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed