Read Time:1 Minute, 7 Second
बिलासपुर: प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले में 26 नवम्बर को डॉ. बी.आर. अम्बेडकर की 125वीं जयंती के अवसर पर सभी शासकीय कार्यालयों, स्कूलों, महाविद्यालयों, संस्थानों एवं सार्वजनिक उपक्रमों में संविधान दिवस मनाया जाएगा। राज्य में विधानसभा निर्वाचन के कारण आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है। इसके लिए इस दिन संविधान की प्रस्तावना का पाठन सवेरे 11 बजे ऑनलाईन किया जाएगा। संविधान की प्रस्तावना का ऑनलाईन पाठन readpreamble.nic.in के माध्यम से किये जा सकते है। भारत के लोकतंत्र की जननी विषय पर ऑनलाईन क्वीज में भाग लेने हेतु https://constitutionquiz.nic. in वेब पोर्टल का उपयोग कर सकते है। ऑनलाईन पाठन की सुविधा न होने पर ऑफलाईन संविधान के प्रस्तावना का पाठन किया जाएगा

Post Views: 29