बिलासपुर // 23 अप्रैल 2024 कोनी पुलिस ने मंगलवार को एक इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र को चापड़ लहराने और छात्र-छात्राओं को डराने-धमकाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक धारदार चापड़ भी जब्त किया है।
पुलिस के अनुसार, उन्हें मंगलवार को सूचना मिली थी कि यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाला छात्र सृजन मिश्रा, क्लास रूम के सामने चापड़ लेकर छात्र-छात्राओं को डरा-धमका रहा है और जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। सूचना मिलते ही कोनी पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक धारदार चापड़ भी बरामद किया।
आरोपी छात्र सृजन मिश्रा के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 27 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
इस घटना से इलाके में खलबली मच गई है। आसपास के लोगों ने पुलिस से ऐसे छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
यह घटना कॉलेज में सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाती है। यह जरूरी है कि कॉलेज प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करे और इस तरह की घटनाओं को दोबारा होने से रोके।