• Sun. Jul 20th, 2025

रतनपुर प्रेस क्लब का प्रतिभा सम्मान समारोह: एक शानदार आयोजन

0 0
Read Time:5 Minute, 18 Second

बिलासपुर :— रतनपुर में प्रेस क्लब के द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह का तीसरा वर्ष महामाया मंदिर के भागवत मंच पर विशाल रूप से मनाया गया। इस अवसर पर कोटा विधानसभा के विधायक अटल श्रीवास्तव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि बेलतरा विधानसभा के विधायक सुशांत शुक्ला ने अध्यक्षता की।

कार्यक्रम की शुरुआत में प्रेस क्लब रतनपुर के सचिव वसीद अली ने आए हुए अतिथियों से दीप प्रज्वलित कर प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कराकर अपना स्वागत भाषण दिया और आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।

मुख्य अतिथि अटल श्रीवास्तव ने कहा कि लोकतंत्र में पत्रकारों को चौथे स्तंभ के रूप में जाना जाता है। उन्होंने कहा कि पत्रकार हमारे समाज के एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और वह हमारे लिए एक आईना है। उन्होंने प्रेस क्लब के इस सफल आयोजन के लिए प्रेस क्लब के सभी सदस्यों का प्रशंसा किया

अध्यक्षता कर रहे विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में पत्रकार हमें सच एवं झूठ का आईना दिखाते हैं एवं रात दिन मेहनत करके हमारे लिए समाचार इकट्ठा करते हैं। इस उद्बोधन के बाद स्कूलों से आए सभी स्कूली बच्चों ने अपने विभिन्न शानदार रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जिसमें बस्तरिया नृत्य, कथक नृत्य ,सुआ करमा, ददरिया ,पंथी ,लोक नृत्य की शानदार प्रस्तुति स्कूली बच्चों के द्वारा किया गया इस पूरे कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम को सफल बनाने में करैया पर की शिक्षिका नीतू संयम व मती अनीता पटेल ने महत्वपूर्ण योगदान दिया निर्णायक मंडल के द्वारा इनकी की गई प्रस्तुति पर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार की घोषणा की गई जिसमें प्रथम पुरस्कार के रूप में ₹3100 द्वितीय पुरस्कार ₹2100 एवं तृतीय पुरस्कार ₹1100 दिया गया

इस अवसर पर खेलकूद, शिक्षा, सामाजिक कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों में महामाया कॉलेज से डॉ चावला,भूपेंद्र पाण्डेय,के साथ 17 लोगो को मुख्य अतिथि के हाथों से सम्मानित किया गया। साथ ही साथ अध्यक्षता कर रहे एवं विशिष्ट जनों के द्वारा भी आए हुए बच्चों को उनकी विशेष प्रतिभा के लिए प्रेस क्लब के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया

इस अवसर पर नगर पालिका परिषद रतनपुर के अध्यक्ष घनश्याम रात्रि, उपाध्यक्ष कन्हैया यादव, पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष नीरज जायसवाल, पूर्व पार्षद एवं कांग्रेस नेता शीतल जायसवाल, महामाई मंदिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सतीश शर्मा, जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष जीवन मिश्रा, समाज सेवी विक्की अग्रवाल एवं विजय अग्रवाल मुख्य रूप से विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रेस क्लब से अध्यक्ष संतोष सोनी,उपाध्यक्ष उमाशंकर साहू,सचिव वासिद अली,कोषाध्यक्ष ताहिर अली,सह सचिव राजू यादव संरक्षक उस्मान कुरैशी,संजय सोनी,जुगनू तम्बोली,आशीष शर्मा,जितेंद्र साहू,फिरोज खान,कान्हा तिवारी,गुरुदेव सोनी, लोक स्वर से दानीकर पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष रवि ठाकुर ,सुधाकर तंबोली,मनमोहन सिंह,जागेश्वर कुम्भकार,हरीश मड़वा,सुंदर दास, परमेश्वर दास,विनोद साहू,पवन मिरी,महेश सूर्यवंशी,रविंद गढेवाल, मनबोध ठाकुर ,अमित दुबे, विमल सोनी, सत्यम सिंह आसपास क्षेत्र के पत्रकार साथी बड़ी संख्या में गणमन नागरिक एवं बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
भूपेन्द्र पाण्डेय

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *