Read Time:1 Minute, 26 Second
बिलासपुर :- समस्त कोरी बुनकर समाज के तत्वावधान में 30 दिसंबर को बनमान मैरिज रिसोर्ट (सेंदरी) में प्रतिभावान छात्र-छात्रा, रक्तदाता क्रीडा एवं विशेष क्षेत्र में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले युवक-युवती प्रतिभावान सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम सुबह 11:00 से 4:00 बजे तक किया जाएगा।
समारोह के मुख्य अतिथि बेलतरा विधानसभा नवनिर्वाचित विधायक सुशांत शुक्ला, विशिष्ट अतिथि बिलासपुर नगर निगम महापौर राम शरण यादव व राजेंद्र डब्बू साहू रहेंगे। कार्यक्रम के अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष राम मनोहर कोरी करेंगे। प्रतिभावान सम्मान कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, रक्तदाता, खेल में उत्कृष्ट स्थान, समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले को सम्मानित किया जाएगा।
उक्त जानकारी समाज के पदाधिकारी राजकुमार कोरी द्वारा दी गई।

Post Views: 31