• Tue. Jul 22nd, 2025

डीपी विप्र महाविद्यालय के 27 में से 25 कराते के छात्र व छात्राओं ने कराते बेल्ट ग्रेडिग परीक्षा में उत्तीर्ण स्थान हासिल किया

0 0
Read Time:3 Minute, 9 Second

 

शोतोकान कराते डू एसोसिएशन बिलासपुर व कराते एसोसिएशन ऑफ़ बिलासपुर के तत्वाधान में 1 दिवसीय बेल्ट ग्रेडिग परीक्षा का आयोजन किया गया ,जिसमे डीपी विप्र महाविद्यालय के कराते के 27 छात्र व छात्राओं ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था जिसमे 25 छात्र छात्राओं ने बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा को उत्तीर्ण किया जिसमे येलो बेल्ट में अंशु बंजारे आदर्श उपाध्याय प्रेम राजपूत सीमा पटेल शीतला कश्यप उषा सिंह सिमरन शाह प्रीति सिंह मीरा कुजूर लारिया जांगड़े कुणाल कुर्रे प्रीति साहू काव्य कुशवाहा दीप्ति श्याम जितेन कुमार मरकाम अनम खान आदेश अमन कुमार ऑरेंज बेल्ट में हर्ष साहू व सक्षम वर्मा पर्पल बेल्ट में आस्था कौशिक आरुषि कौशिक अंकित यादव अंश मौर्य ध्रुव खंडेलवाल व ब्राउन बेल्ट के लिए प्रिंस दत्ता व स्नेहा दत्ता ने परीक्षा को उत्तीर्ण किया इसके साथ ही साथ अपने महाविद्यालय व अपने डोजो का नाम रोशन किया बच्चों को बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए डी.पी.विप्रा महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ श्रीमती अंजु शुक्ला श्री मधुसूदन तंबोली सर जी श्री आशीष सर जी स्पोर्ट्स ऑफिसर डॉ अजय यादव जी सृष्टि कासकर जी डी.पी.विप्रा महाविद्यालय की कराते कोच व कराते एसोसिएशन ऑफ़ छत्तीसगढ़ की वुमन कमिशन चेयरमैन संजुक्ता दास जी कराते एसोसिएशन ऑफ़ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष शिहान सुशील चंद्र जी कराते एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के जनरल सेक्रेटरी शिहान अविनाश शेट्टी जी ने बच्चों को परीक्षा उत्तीर्ण करने की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य कामना की कराते एसोसिएशन ऑफ़ बिलासपुर की टीम से ठाकुर कर्ण सिंह जी अशोक कुमार वर्मा जी जे पी निषाद जी चोलेश्वर सोनी जी संजुक्ता दास जी प्रार्थना खंडेलवाल जी विनय गढ़वाल जी राजेश अहिरवार जी राज किरण राव जी आदित्य गढ़वाल जी सृष्टि सोनी जी प्रतीक सोनी जी इस बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा में उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
भूपेन्द्र पाण्डेय

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed