बिलासपुर :— कांग्रेस नेता अंकित गौरहा ने महापौर प्रत्याशी डाक्टर प्रमोद नायक के चुनाव प्रचार अभियान में जोरदार भाग लिया। उन्होंने कहा कि आज का चुनाव महज एक चुनाव नहीं, बल्कि समाज और क्षेत्र के विकास के लिए सही व्यक्ति का चयन है। गौरहा ने कहा, “एक बड़ा वर्ग चाहता है कि वह व्यक्ति महापौर बने, जिसने समाज और क्षेत्र के लिए सच्चे दिल से काम किया हो और जो स्थानीय समस्याओं से पूरी तरह वाकिफ हो। डाक्टर प्रमोद नायक ने हमेशा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में योगदान दिया है और वह विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को साबित कर चुके हैं।”
उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष ने एक ऐसे व्यक्ति को महापौर का टिकट दिया है, जिसका बिलासपुर में कहीं कोई स्थायी योगदान नहीं है। अंकित गौरहा ने यह भी कहा कि डाक्टर नायक के नेतृत्व में बिलासपुर का विकास तेजी से होगा और वह शहर को नई ऊँचाइयों तक ले जाएंगे।
गौरहा ने अंत में कहा कि डाक्टर प्रमोद नायक को भारी मतों से जीत दिलाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता पूरे जोश और लगन से काम कर रहे हैं, और विश्वास है कि जनता उनके विकास कार्यों को पसंद करेगी।