Read Time:1 Minute, 3 Second
सीपत :— जनपद पंचायत मस्तूरी क्षेत्र क्रमांक 07 जांजी कौड़िया बरेली कौवाताल झलमला से ग्राम पंचायत कौड़िया के सरपंच रेखा श्रीवास्तव ने मस्तूरी जनपद पंचायत में पर्चा भरा । इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं और जनता की सेवा का उद्देश्य को लेकर अपनी मंशा चुनाव में बताया। हमेशा से मैं लोगो के बीच मैं रहकर सामाजिक,धार्मिक सेवा को अपना विचार रखी हू। सबको साथ लेकर बिना किसी भेदभाव के साथ मैने लोगो की समस्याओं को पूरा करने का दृढ़ संकल्प लिया है जिसे मैं पूरा करुँगी। लोगो का मुझे प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से भरपूर समर्थन मिल रहा है मैं अपने जीत के प्रति आश्वस्त हु।

Post Views: 33