बिलासपुर :— आज शनिचरी बाजार स्थित बमहर मंदिर के पास शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न योजना के तहत एक अन्न सहायता केंद्र का उद्घाटन विधायक सुशांत शुक्ला और महापौर श्रीमती पूजा विधानी द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्रमायुक्त ज्योति शर्मा भी उपस्थित रहीं।
विधायक सुशांत शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा सरकार जाति और वर्ग से ऊपर उठकर सभी के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड योजना के तहत पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज सुनिश्चित किया जाएगा, जिसे पिछली सरकार ने रोक दिया था। अब इसे पुनः शुरू किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “हम ‘सबका साथ, सबका विकास’ के सिद्धांत पर कार्य कर रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास को गति दे रहे हैं। इस अन्न सहायता केंद्र के माध्यम से श्रमिकों को भरपेट भोजन उपलब्ध होगा।
“महापौर श्रीमती पूजा विधानी ने कहा कि सरकार श्रमिकों के हित में विभिन्न योजनाएं संचालित कर रही है। इस केंद्र के तहत श्रमिक मात्र पांच रुपये में दाल, भात, चटनी, पापड़ और मौसम के अनुसार दही या मट्ठा के साथ भरपेट भोजन प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन को धन्यवाद देते हुए कहा, “यह योजना श्रमिकों के लिए एक वरदान है। अब वे सुबह से शाम तक भूखे नहीं रहेंगे और पूरे जोश के साथ काम कर सकेंगे।” उन्होंने श्रमिकों से इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।महापौर ने यह भी कहा कि जनता के सहयोग से भाजपा लगातार चुनावों में जीत हासिल कर रही है और सरकार हमेशा विकास के लिए प्रतिबद्ध रहेगी। इस उद्घाटन समारोह में श्रमिकों के लिए एक नई उम्मीद की शुरुआत हुई, जो उनकी मेहनत को सम्मान और सहायता प्रदान करेगी।