बिलासपुर सेमरताल :- नवरात्रि के पवित्र पर्व के अवसर पर ग्राम सेमरताल स्थित श्री शक्तिपीठ मां समरेश्वरी मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा। इस शुभ अवसर पर कांग्रेस नेता अंकित गौरहा ने मंदिर में दर्शन किए और नवनिर्मित अतिरिक्त कक्ष, सी.सी. रोड एवं शेड निर्माण के लोकार्पण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों और मंदिर समिति के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
अंकित गौरहा ने अपने संबोधन में कहा कि मां समरेश्वरी की कृपा से यह विकास कार्य संभव हो सका है। उन्होंने ग्रामीणों की एकता और सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि यह मंदिर न केवल आस्था का केंद्र है, बल्कि समुदाय के लिए एक सामाजिक-सांस्कृतिक धरोहर भी है। नवनिर्मित कक्ष श्रद्धालुओं के लिए सुविधा प्रदान करेगा, वहीं सी.सी. रोड और शेड से मंदिर परिसर तक पहुंच आसान होगी।
इस अवसर पर मंदिर समिति ने अंकित गौरहा का आभार व्यक्त किया और क्षेत्र के विकास के लिए उनके योगदान को याद किया। नवरात्रि के इस पावन मौके पर मंदिर में भक्ति गीतों और पूजा-अर्चना का माहौल रहा। ग्रामीणों ने इस आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई। यह कार्यक्रम आस्था और विकास के संगम का प्रतीक बन गया।