Read Time:42 Second
बिलासपुर // सुशासन तिहार के अंतर्गत आवेदन लेने का सिलसिला शुरू हो गया। पहले दिन ग्रामीण क्षेत्रों में 7769 आवेदन दिए गए। इनमें 7561 मांग और 208 शिकायत से संबंधित हैं। सबसे ज्यादा 3966 आवेदन तखतपुर विकासखंड से आए हैं। इसके बाद 1765 मस्तुरी, 1711 बिल्हा और मात्र 327 कोटा ब्लॉक से प्राप्त हुए हैं। शिकायतों से ज्यादा ध्यान लोगों की मांग पर है। ग्राम पंचायतों में 11 अप्रैल तक आवेदन लिए जाएंगे।

Post Views: 19