Read Time:1 Minute, 11 Second
बिलासपुर // लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार स्वीप की गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में वॉकथान कार्यक्रम का आयोजन 1 मई को प्रातः 6:30 से किया जा रहा है। वॉकथान में जिले के तमाम वरिष्ठ अधिकारी सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल होकर मतदाता जागरूकता का संदेश देंगे।यह वॉकथाम रेल्वे वीआईपी गेट से शुरू होकर तितली चौक, भारत माता स्कूल, बांग्ला यार्ड चौक, सोला पूरी माता चौक, साई मंदिर रोड से होते हुए रेल्वे वीआईपी गेट मेंसमाप्त होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों को इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।

Post Views: 23