छत्तीसगढ़ // गुवाहाटी के कर्मवीर चंद इंडोर स्टेडियम में 27 व 28 अप्रैल को ऑल इंडिया कराते चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था जिसमे जिले के 6 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया प्रतियोगिता के पहले दिन चार खिलाड़ीयो ने देश भर के अलग-अलग राज्य से आए खिलाड़ियों के साथ मुकाबला किया इस दौरान बिलासपुर जिले की काव्य कुशवाहा ने मेघालय की राशिका को 8/1 से हराकर सिल्वर पदक पर अपना कब्जा जमाया शनिवार के मुकाबले में पहले दिन में जिले से प्रिंस दत्ता, अंश मौर्य, धुवी खंडेलवाल ने कुमिते में तीसरा स्थान हासिल कर कांस्य पदक अपने नाम किया। रविवार मुकाबला के दूसरे दिन अनंत रजक व पलक खंडेलवाल ने अपने पुल में द्वितीय स्थान प्राप्त किया इस दौरान टीम मैनेजर मुरली नायर (शिवरीनारायण) कोच रामू भैना(जांजगीर चांपा) व ऑफिशियल के रूप में बिलासपुर जिले की संजुक्ता दास मौजूद रही। कराते एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष श्री सुशील चंद्रा महासचिव श्री अविनाश शेट्टी टेक्निकल डायरेक्टर श्री नितिन सिंह जॉइंट सेक्रेटरी संजय कुमार एवं कराते एसोसिएशन ऑफ़ बिलासपुर पदाधिकारीयो में से ठाकुर कर्ण सिंह, जोहन प्रसाद निषाद, राजेश अहिरवार, आर किरण राव,आदित्य गढेवाल प्रार्थना खंडेलवाल,चोलेश्वर सोनी, फिजा बानो, काजी हस्नूर एवं प्रतीक सोनी ने सभी पदक प्राप्त खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
ऑल इंडिया कराते प्रतियोगिता मैं बिलासपुर जिले के खिलाड़ियों ने जीते पदक

Read Time:2 Minute, 17 Second