बिलासपुर रेल्वे स्टेशन पर खिलाड़ियों का हुआ जोरदार स्वागत
सेक्टर 21 इंडोर स्टेडियम नोएडा में 26/11/2023 रविवार को आयोजित 7रॉयल चैलेंज ट्रॉफी कराते में छत्तीसगढ़ की टीम ने 41 स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया कराते एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के माननीय अध्यक्ष श्री सूशील चन्द्रा जी एवं कराते एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के महासचिव माननीय श्री अविनाश सेठ्ठी जी कोच श्री रामू भैना, श्री मुरली नायर, ऑफिसियल के रूप में श्री प्रतीक सोनी ,संजूक्ता दास, ठा कर्ण सिंह दीपक चैथा उपस्थित रहे जिसमें नोएडा में 7 रॉयल चैलेंज कप में ध्रुवी खंडेलवाल कराते में स्वर्ण पदक,काव्या कुशवाहा ने स्वर्ण पदक, प्रिंस दत्ता ने स्वर्ण पदक,अंश मोरिया ने सिल्वर मेडल, सीमा पटेल ने सिल्वर मेडल, आस्था पाण्डेय सिल्वर मेडल, आदर्श उपाध्याय सिल्वर मेडल, विपिन साहू ब्राउन मेडल,उषा सिंह ब्राउन मेडल, काता में भुवन भैना स्वर्ण पदक, सिल्वर मेडल, ममता कौशिक स्वर्ण पदक ,ब्राउन मेडल, अविनाश यादव स्वर्ण पदक, काता में तिलेश्वरी कश्यप स्वर्ण पदक, ब्राउन मेडल , अमन नामदेव सिल्वर मेडल, काता में ब्राउन मेडल, बंशी केंवट सिल्वर मेडल, रामस्वरूप श्रीवास सिल्वर मेडल, कविता कश्यप सिल्वर मेडल, छाया कौशिक सिल्वर मेडल एवं ब्राउन मेडल ,रितिका सिल्वर मेडल और ब्राउन मेडल, तमन्ना पटेल ब्राउन मेडल एवं सिल्वर मेडल, युनिशा टंडन ब्राउन मेडल, ज्योति भारद्वाज ब्राउन मेडल, उज्जवला खंडे ब्राउन मेडल, कन्हैया केवट ब्राउन मेडल, हिरेन्द्र चंदेल ब्राउन मेडल,शनि कुमार ब्राउन मेडल, दुर्गेश गबेल ब्राउन मेडल, दीपेन्द्र कुमार ब्राउन मेडल लाकर अपने राज्य छत्तीसगढ़, जिला का नाम रोशन किया। विनय गढ़वाल राजेश अहिरवार अशोक कुमार वर्मा सृष्टि सोनी प्रार्थना खंडेलवाल व अन्य सभी ने बधाई देते हुए सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
इसी कड़ी में आज छत्तीसगढ़ बिलासपुर के खिलाड़ी बच्चे दिल्ली से बिलासपुर आए उनका बिलासपुर रेल्वे स्टेशन पर जोर-शोर से स्वागत किया गया, जिसमें राष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला प्रभारी संजय गुप्ता, दिनेश माधवानी, राकेश खंडेलवाल, रघुनंदन खंडेलवाल, दीपक तिवारी, पलक खंडेलवाल,सपना कुशवाहा, प्रार्थना खंडेलवाल एवं अन्य लोग शामिल रहे.