बिलासपुर :— बिलासपुर जिले के बिल्हा विकासखंड के जनपद पंचायत में एक जोरदार सम्मान समारोह का ऐतिहासिक पल था। श्री साहू जी का योगदान समाज में अच्छा काम करने के लिए किया गया उन्होंने समुदाय की एकता और सामाजिक सेवा की भावनाओं को अपने कार्यकाल में प्रोत्साहित किया जब सचिव
चैतराम साहू का विदाई समारोह में सरकारी काम करने वाले को आधा सच आधा झूठ बोलना पड़ता है।कहते हुवे अपने जीवन काल के अनेको उतार चढ़ाव पल को बताते हुवे।व एक मधुर गीत *राखो लाज हमारी गौरी के नंदन* गीत गाकर समारोह में उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।सी ओ बिल्हा ने अपने कार्यकाल में यह पहला ऐतिहासिक पल बताया ।उन्होंने ऐसे ईमानदार सचिव को आज विदा करते हुवे बहुत दुखी हुवे।साहू ने जब सेमरताल में महिला सरपंच को तीन कार्यकाल सरपंच बनाया तो उसे अब्दुल कलाम से भी मिलने का सोभाग्य मिला।एवं 9 विपक्ष प्रत्याशियों का जमानत भी जब्त करवाया।यदुनंदन कौशिक शिक्षक ने भी गीत गाकर सभी का मन मोहा, जो इस कार्यक्रम को और भी खास बना दिया।
यह समारोह न केवल चैतराम साहू जी के योगदान का सम्मान था।बल्कि सभी सचिव समुदाय की एकता और सामाजिक सेवा की भावना को भी प्रोत्साहित करता है।कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित अधिकारी एस एस पोयम सी ओ,आर के तोंडेय,समाज शिक्षक संगठक,जनपद उपाध्यक्ष विक्रम सिंह ठाकुर,श्री राम नेताम अजय लहरे जनपद सदस्य,वंदना पाण्डे एडीओ,बेरवन्स लेखपाल, साथ सेमरताल से राकेश गौरहा,मानसिंग ठाकुर,यदुनंदन कौशिक,दरबारी यादव,लक्ष्मण साहू सैकड़ो सरपंच सचिव उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सदभाव पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष देवदत तिवारी प्रदेश महासचिव प्रकाश चन्द्र अग्रवाल प्रदेश उपाध्यक्ष सुरजीत सिंह चावला प्रदेश सचिव व संभाग अध्यक्ष प्रभारी उमाशंकर साहू पत्रकार साथियों के साथ श्री फल से चैतराम साहू का सम्मान किया।सभी का आभार व्यक्त करते हुवे साहू ने सभी साथी जनपद के अधिकारियों एवं सरपंच सचिव व पत्रकारों को उनके विदाई समारोह में आकर कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के धन्यवाद देवे हुवे आँखे नम हो गई।